
Please feel free to share with us directly. We welcome your trip experience to share.
कन्याकुमारी भारत की आत्मा है, जहाँ तीन समुद्र बंगाल की खाड़ी, हिन्द महासागर और अरब सागर आकर मिलकर अद्वितीय दृश्य दर्शाते है। यहाँ आप बैंगलोर से नागरकोइल स्टेशन तक ट्रेन से आ सकते है, यहाँ से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी आप लोकल बस से कर सकते है। और कन्याकुमारी पहुंच कर किसी भी होटल में रुक सकते है। कन्याकुमारी में आप त्रिवेणी संगम के पास शक्तिपीठ माँ कन्या कुमारी के दर्शन कर सकते है, जिनके पद चिन्ह आप विवेकानंद रॉक मेमोरियल में कर सकते है जहाँ पर भगवती माँ कन्या कुमारी ने एक पैर पर कठिन तपस्या करी थी...