Districts of West Bengal
पश्चिम बंगाल भारत का पूर्वी राज्य है, इसकी राजधानी कोलकाता है। पश्चिम बंगाल में कुल 23 जनपद है, इस राज्य का गठन 26 जनवरी 1950 को हुआ था। पश्चिम बंगाल का राजकीय पशु बंगाल बाघ है, राजकीय पक्षी श्वेतकंठ कठफोड़वा है, राजकीय वृक्ष चीतों है और राजकीय पुष्प हरसिंगार है। पश्चिम बंगाल की राजभाषा बंगाली है। पश्चिम बंगाल में नदियों का प्रवाह है, भारत में ये नदियाँ तीस्ता, महानंदा, तोरसा, दामोदर, अजय, कंग्साबाती आदि नदियाँ अपनी अहम् भूमिका निभाती है।
Alipurduar
Bankura
Birbhum
Cooch Behar
Dakshin Dinajpur (South Dinajpur)
Darjeeling
Hooghly
Howrah
Jalpaiguri
Jhargram
Kalimpong
Kolkata
Malda
Murshidabad
Nadia
North 24 Parganas
Paschim (West) Burdwan (Bardhaman)
Paschim Medinipur (West Medinipur)
Purba Burdwan (Bardhaman)
Purba Medinipur (East Medinipur)
Purulia
South 24 Parganas
Uttar Dinajpur (North Dinajpur)

Origin of Rivers in West Bengal

  • रूपनारायण नदी
  • बिद्याधारी नदी
  • दामोदर नदी
  • आदि गंगा नदी
  • रेली नदी
  • ठाकुरान नदी
  • शिलाबती नदी
  • कंगसाबती नदी
  • सरस्वती नदी
  • अत्रेयी नदी
Top Viewed Forts Stories