कार्डमोम पहाड़ियां

कार्डमोम पहाड़ियां
कार्डमोम पहाड़ियां

कार्डमोम पहाड़ियों को येला माला पर्वत श्रृंखला के नाम से भी जाना जाता है। इसे मलयालम में येला माला पर्वत कहा जाता है। यह दक्षिणी भारत में स्थित है और पश्चिमी घाट के दक्षिणी हिस्से के हिस्से के रूप में शामिल है। कार्डमोम पहाड़ियां केरल के इडुक्की जिले में स्थित हैं। पश्चिमी घाट और कार्डमोम पहाड़ियों के पेरियार उप-समूह को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल के रूप में शामिल किया गया है। कार्डमोम पहाड़ियाँ केरल और तमिलनाडु के बीच की सीमा बनाती हैं। यहां औसत दैनिक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस (सर्दियों में) से 31 डिग्री सेल्सियस (गर्मियों में) के बीच रहता है। इस क्षेत्र में वार्षिक वर्षा 3,000 मिलीमीटर और 1500 मिलीमीटर के बीच होती है। इलायची मसाला यहाँ उगाया जाता है, इसलिए इस पहाड़ी श्रृंखला का नाम उसी के अनुसार रखा गया है। यहाँ की जलवायु ठंडी है और यहाँ काली मिर्च और कॉफी भी उगाई जाती है। इस क्षेत्र में चाय के बागान भी पाए जाते हैं। मुन्नार हिल स्टेशन कार्डमो पहाड़ियों की चोटी पर स्थित है। थेक्कडी (केरल में) के पास की ये पहाड़ियां बेहद खूबसूरत दिखती हैं। इस लेख में हम विशेष रूप से इसके भौगोलिक (भौगोलिक) दृष्टिकोण से कार्डमो पहाड़ियों के विवरण पर गौर करेंगे।



कार्डमोम पहाड़ियां-

कार्डमोम पहाड़ियां 2,800 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। इस क्षेत्र में पहाड़ी भूभाग और गहरी घाटियाँ हैं। यहां पेरियार नदी, मुल्लायार नदी और पंबा नदी सहित व्यापक जल निकासी प्रणालियां हैं। ये सभी नदियाँ पश्चिम दिशा में बहती हैं। इडुक्की बांध और मुल्लापेरियार बांध भी इसी क्षेत्र में स्थित हैं। अन्नामलाई पहाड़ियाँ कार्डमोम पहाड़ियों की उत्तर-पश्चिम सीमा की ओर स्थित हैं। पलानी पहाड़ियाँ उत्तर पूर्व की ओर स्थित हैं और पोथिगई पहाड़ियाँ कार्डमोम पहाड़ियों के दक्षिण में स्थित हैं। आर्यनकावु दर्रा (अक्षांश- 9° उत्तर) भी मुख्य पहाड़ियों के दक्षिण की ओर स्थित है। कार्डमोम पहाड़ियों के उच्चतम बिंदु की ऊंचाई 2,695 मीटर (8,842 फीट) है। यहां भौगोलिक निर्देशांक हैं- 9°52′0″ उत्तर और 77°09′0″ पूर्व। ये पर्वत श्रृंखलाएं सेनोजोइक युग की हैं, जिसका निर्माण 100-80 मिलियन वर्ष पूर्व हुआ था।

कार्डमोम की पहाड़ियों में शामिल चोटियां-

8,842 फीट या 2695 मीटर की ऊंचाई वाली अनामुडी पहाड़ियां इस पर्वत में शामिल हैं। यह एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है और यह कार्डमो पहाड़ियों का एक हिस्सा है। यह पश्चिमी घाट की सबसे ऊँची चोटी है और प्रायद्वीपीय भारत का सबसे ऊँचा स्थान भी है। एलिफेंट पहाड़ियां को कार्डमो पहाड़ियां की सबसे महत्वपूर्ण चोटियों में से एक के रूप में शामिल किया गया है। इस चोटी की ऊंचाई समुद्र तल से 2,695 मीटर (8,842 फीट) जितनी ऊंची हो सकती है। कार्डमो पहाड़ियों में कई नामित चोटियाँ शामिल हैं और उनमें से कई की ऊँचाई 2,000 मीटर (6,600 फीट) से अधिक है। इनमें से कुछ चोटियों का उल्लेख इस प्रकार है-




  • अनामला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,695 मीटर (8,842 फीट) है और यह एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है।

  • मीसापुलीमाला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,640 मीटर (8,660 फीट) है और यह मुन्नार में स्थित है।

  • कोट्टूमाला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,552 मीटर (8,373 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • देवीमाला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,523 मीटर (8,278 फीट) है और यह देवीकुलम में स्थित है।

  • कुमारीक्कल माला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,522 मीटर (8,274 फीट) है और यह चिनार वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है।

  • एराविमाला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,400 मीटर (7,900 फीट) है और यह मुन्नारी में स्थित है।

  • नंदला माला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,372 मीटर (7,782 फीट) है और यह मरयूर में स्थित है।

  • कोट्टाकोम्बु माला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,144 मीटर (7,034 फीट) है और यह चिनार वन्यजीव अभयारण्य में स्थित है।

  • कोट्टामाला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,019 मीटर (6,624 फीट) है और यह थेक्कडी में स्थित है।

  • करीमकुलम चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,585 मीटर (8,481 फीट) है और यह मुन्नार में स्थित है।

  • पम्पादम चोल चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,438 मीटर (7,999 फीट) है और यह वट्टावाड़ा में स्थित है।

  • करीमाला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,100 मीटर (6,900 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • देवीकोलम चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,130 मीटर (6,990 फीट) है और यह देवीकुलम में स्थित है।

  • वागावरा चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,400 मीटर (7,900 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • अंचनद चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,164 मीटर (7,100 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • पेराडु माला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,225 मीटर (7,300 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • घुदूर चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,408 मीटर (7,900 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • काबुला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,195 मीटर (7,201 फीट) है और यह इडुक्की में स्थित है।

  • मुकुठी माला चोटी, जिसकी ऊंचाई 2,560 मीटर (8,400 फीट) है और यह मुन्नार में स्थित है।

Published By
Anwesha Sarkar
05-12-2021

Related Mountains
Top Viewed Forts Stories